गाजीपुर जिले में घने कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गिरते तापमान और सर्द हवाओं से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार पर असर देखने को मिल रहा है। घर से बाहर निकलते वक्त लोग ऊनी कपड़ों के जरिए ठंड से बचाव के प्रयास कर रहे हैं। वहीं, जगह-जगह लोग अलाव तापते भी नजर आ रहे हैं।
मौसम जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में अभी और ठंड बढ़ सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने पूर्व में ही गाइडलाइन जारी कर दी है। ठंड को देखते हुए जनपद में कुल 18 स्थानों पर रैन बसेरे का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
मौसम विशेषज्ञ की माने तो आने वाले दिनों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। ऐसे में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों के लिए परेशानी की सबब बनी हुई है।
सर्दी के सितम के बीच लोग अलाव के जरिए कड़ाके की ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। या यूं कहें कि इस शीतलहर के मौसम में अलाव ही लोगों के लिए सहारा बना हुआ है। सबसे ज्यादा दिक्कत घर से निकल कर आवागमन करने वाले लोगों के लिए हो रही है। एक तरफ कोहरे की मार और दूसरी तरफ सर्द हवाएं लोगों के लिए आफत बनी हुई है।