गाजीपुर में घने कोहरे से कम हुई ट्रेनों की रफ्तार, रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में ठंड और घने कोहरे के चलते पंडित दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। अप और डाउन मार्ग की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं। सर्द मौसम में यात्रियों को स्टेशन पर लंबे समय तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है।
घंटों देरी से चल रही ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ पूछताछ केंद्रों पर जुट रही है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से पहुंच रही हैं। कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गईं।
अप ट्रेनों का हाल:
- पटना-कुर्ला एक्सप्रेस: 1 घंटे देरी
- सीमांचल एक्सप्रेस: 2.5 घंटे देरी
- अमृतसर मेल: 2 घंटे देरी
- विभूति एक्सप्रेस: 3.5 घंटे देरी
- फरक्का एक्सप्रेस: 3 घंटे देरी
- पटना-वाराणसी पैसेंजर: 3 घंटे देरी
- श्रमजीवी एक्सप्रेस: 1 घंटे देरी
डाउन ट्रेनों का हाल:
- श्रमजीवी एक्सप्रेस: 4 घंटे देरी
- दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस: 4 घंटे देरी
- मगध एक्सप्रेस: 7 घंटे देरी
- सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस: 3 घंटे देरी
- ब्रह्मपुत्र मेल: 4 घंटे देरी
- सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 3.5 घंटे देरी
- फरक्का एक्सप्रेस: 3 घंटे देरी
- उपासना एक्सप्रेस रही रद्द
डाउन में चलने वाली उपासना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। इससे यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा।
रेल यात्रियों ने बताया कि कोहरे के कारण हो रही देरी से उनका सफर कष्टदायक हो गया है। ठंड में स्टेशन पर घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कोहरे के कारण परिचालन में हो रही देरी के लिए खेद जताया है। इस ठंड और कोहरे के मौसम में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।