Today Breaking News

गाजीपुर जिले के गंगा तट से कार्गो जहाज 'होमी भाभा' रवाना, पीपा पुल खोलने से आवागमन रहा ठप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट स्थित पीपा पुल के पास से सोमवार को कोलकाता से वाराणसी जा रहा कार्गो जहाज "होमी भाभा" रवाना हुआ। जहाज पर 400 टन कोयला लदा हुआ है, जिसे वाराणसी पहुंचाया जा रहा है।
कार्गो जहाज को पार कराने के लिए पीपा पुल को एक घंटे के लिए खोला गया, जिससे पुल पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान गंगा पार करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना के निर्देशन में चल रहे इस जहाज के आगे पायलट जहाज और पीछे प्लेटफॉर्म जहाज को लगाया गया था। पायलट जहाज के संचालक मनोज यादव ने बताया कि "होमी भाभा" 15 दिसंबर को कोलकाता से रवाना हुआ था। रविवार रात जहाज फिरोजपुर-बारा पीपा पुल के पास रुका और सोमवार सुबह आगे की यात्रा के लिए रवाना हुआ। अनुमान है कि यह जहाज 9 या 10 जनवरी तक वाराणसी पहुंच जाएगा।

जहाज के गुजरने की जानकारी मिलने पर उसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीपा पुल खोलने के दौरान दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोगों ने जलमार्ग परियोजना को सराहा, लेकिन आवागमन ठप होने से नाराजगी भी जताई।
'