कुंभ स्नान से लौट रहा गाजीपुर के व्यापारी का बेटा लापता, पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर के व्यापारी अशोक गुप्ता का 24 वर्षीय पुत्र प्रदीप गुप्ता 22 तारीख को अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था और वहां से दिल्ली भी घूमने गया।
दोस्तों के अन्य कार्यक्रम होने के कारण वह अकेले घर लौट रहा था। इस दाैरान उसके लापता होने की खबर मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया।

27 तारीख को प्रदीप ने अपने परिवार को फोन कर बताया कि वह लिच्छवी ट्रेन से औड़िहार जंक्शन पहुंच गया है और इंटरसिटी ट्रेन से दोपहर 2 बजे तक घर पहुंच जाएगा। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। देर रात तक प्रदीप के न लौटने पर परिवार ने उसका मोबाइल फोन लगाया, जो बंद आ रहा था।

परिवार ने रातभर खोजबीन की और फिर औड़िहार जंक्शन जीआरपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जीआरपी प्रभारी आरके सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या वास्तव में घटना औड़िहार में हुई है या कहीं और। प्रदीप का मोबाइल फोन अब बंद आ रहा है और 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

प्रदीप गुप्ता का अचानक इस तरह से रास्ते से लापता हो जाना मोबाइल बंद हो जाना बाजार में काफी गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। लोगों द्वारा अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई जहर खुराना का शिकार होना बता रहा है। कोई अपहरण का मामला बता रहा है। तो कोई दबे जुबान से प्रेम प्रसंग का मामला बता रहा है।
 
 '