Today Breaking News

गाजीपुर में पीएमश्री स्कूल के निर्माण कार्य मिली खामियां, गुणवत्ता में कमी पर होगी कार्रवाई BSA

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के विकास खंड बाराचवर स्थित पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय कमसड़ी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हेमन्त राव ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कक्षा-कक्षों में प्रयोग की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की और कई कमियां पाईं।
बीएसए ने विद्यालय में शासन द्वारा विभिन्न मदों में दी गई धनराशि के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में पाई गई खामियों को लेकर उन्होंने कड़ी चेतावनी दी और निर्देश दिया कि फरवरी-मार्च के बीच सभी निर्माण कार्य पूरे किए जाएं।

बीएसए ने स्पष्ट किया कि निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
 
 '