Today Breaking News

दुबई से गाजीपुर पहुंचा युवक का शव, नवम्बर में नौकरी करने गया था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में करंडा ब्लॉक के करकटपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। दुबई में काम करने गए संगम निषाद का शव मंगलवार को दस दिन बाद उसके पैतृक गांव लाया गया। गांव के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
संगम निषाद 16 नवंबर को दुबई की अल अजीज कंपनी में मजदूरी करने गया था। 18 दिसंबर को उसके सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हुआ। स्थानीय स्तर पर मिली दवा से राहत तो मिली, लेकिन अगले ही दिन फिर से हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में कंपनी की गाड़ी से उसे दुबई के बड़े अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृत्यु की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। दुबई की कंपनी ने अपने खर्च पर संगम का शव वाराणसी एयरपोर्ट तक और फिर उसके गांव तक पहुंचवाया। मंगलवार को शव गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

संगम परिवार के सबसे छोटे बेटे थे। उनके बड़े भाई चंदन प्राइवेट नौकरी कर परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। मृतक की पत्नी प्रियंका और उनकी दो बेटियां, पांच साल की संध्या और एक साल की सृष्टि, अब बेसहारा हो गई हैं।
'