Today Breaking News

गाजीपुर में ऑटो रिक्शा पलटा, आठ लोग घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर मार्ग पर हाटा पुल के पास शनिवार को एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। आटो पलटने से यात्रियों की चीख-पुकार से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
घटना उस समय हुई जब लोग दुबिहा मोड़ और करीमुद्दीनपुर से आटो रिक्शा पर सवार होकर तहसील मुख्यालय की ओर जा रहे थे। जब यह आटो रघुवरगंज चट्टी के पास हाटा पुल के करीब पहुंचा, तो अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। इसके परिणामस्वरूप, आटो में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पलटे हुए आटो में सवार कुछ घायल लोगों की पहचान इस प्रकार हुई, कलावती देवी (पत्नी मनोहर व राज, बिंदवलिया, करीमुद्दीनपुर), नेहा (करीमुद्दीनपुर), देवेन्द्र राजभर (करीमुद्दीनपुर),गणेश राजभर (करीमुद्दीनपुर),शर्मा राय (राजापुर), रीता देवी (राजापुर), संतोष गोंड उर्फ डबलू (शेरमठ का चालक)

आटो पलटने के बाद उसमें दबे यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद भेजा।

प्राथमिक उपचार के बाद, कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई गई और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
'