गाजीपुर में 12वीं तक सभी स्कूल आज बन्द, बनारस की तरफ जाने वाले वाहनों को रोकने से ट्रैफिक पर असर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर उमड़ी भारी भीड़ के मद्देनजर गाजीपुर प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहनों को जिले में रोक दिया गया है, जिससे जिले में यातायात पर असर देखने को मिल रहा है।
इस बीच जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने 30 जनवरी को कक्षा 1 से 12 तक के जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है।
वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर मरदह, बिरनो, जंगीपुर, शहर कोतवाली, नंदगंज, सैदपुर और खानपुर थाना क्षेत्रों में वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है। प्रशासन ने इन वाहनों में सवार श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए अस्थाई होल्डिंग एरियाज में ठहरने की व्यवस्था की है।