गाजीपुर में 1 से 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ठंढ में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने बीएसए के माध्यम से बड़ा निर्णय लिया है। शासन के निर्देश पर बीएसए हेमंत राव ने 14 जनवरी 2025 तक सभी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
बीएसए ने एक पत्र जारी करते हुए यह सख्त निर्देश दिया है कि यदि कोई विद्यालय आदेश के बावजूद खुला रहता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इसके बाद से ही अभिभावकों ने निजी स्कूलों को भी बंद करने की मांग की थी।
अभिभावकों का कहना है कि कड़ाके की ठंढ को देखते हुए अब हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाए, ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित रह सकें और उन्हें ठंढ के कारण किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि ठंढ के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 1 से 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।