Today Breaking News

गाजीपुर से जमानियां सैयदराजा NH-24 की मरम्मत के लिए 53 करोड़ मंजूर, जल्द शुरू होगा काम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से जमानियां सैयदराजा तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की विशेष मरम्मत और सुंदरीकरण को भारतीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए 53 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रवीण कटियार के अनुसार, 56 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग की मरम्मत का काम गुड़गांव की एक कंपनी को सौंपा गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, एक सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा और इसे जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है।

दशकों पुराने इस राजमार्ग पर प्रतिदिन लगभग 10,000 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। अत्यधिक वाहन दबाव के कारण सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। करीब 15 वर्ष पूर्व भी इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन निम्न गुणवत्ता के कारण यह अधिक समय तक नहीं टिक पाई।

नई परियोजना में जर्जर पुलियों की मरम्मत, रेडियम युक्त सुरक्षा संकेतक, रंग-रोगन, क्रॉस बैरियर और विशेष तकनीक से सड़क की मरम्मत का काम किया जाएगा। इस राजमार्ग के दोनों ओर लगभग 100 से अधिक गांव बसे हुए हैं। मरम्मत के बाद न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।
'