गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 290 जोड़े ने लिए सात फेरे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 290 जोड़ों का विवाह पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान प्रकाशनगर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र के साथ पौधरोपण के लिए आम का पौधा भी दिया गया। मुख्य अतिथि ने मंच से ही बटन दबाकर प्रत्येक वधु के खाते में 35 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि जनपद में कुल 1,575 जोड़ों के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 550 जोड़ों का विवाह संपन्न हो चुका है। योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जिसमें 35 हजार रुपये वधु के खाते में, 10 हजार रुपये के उपहार और 6 हजार रुपये शादी समारोह के आयोजन के लिए दिए जाते हैं।

कार्यक्रम में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सिंहासन राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष ने नवविवाहित जोड़ों से सात फेरों के संकल्प को आजीवन निभाने का आह्वान किया।
 
 '