गाजीपुर में मौनी अमावस्या पर 10 हजार लोगों ने लगाई डुबकी, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के ददरीघाट समेत विभिन्न गंगा घाटों पर मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह साढ़े 8 बजे तक ही 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी घाटों पर तैनात हैं। सीओ सुधाकर पाण्डेय के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा में नावों से बैरिकेडिंग की गई है और गोताखोरों की टीम भी तैनात की गई है। लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करने की अपील की जा रही है।
कई श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ अधिक होने के कारण वे गाजीपुर आए हैं और कुछ दिनों बाद महाकुंभ जाएंगे। स्थानीय शिवमंदिर के पुजारी पंडित जीत शास्त्री के अनुसार, ब्रह्म, पद्म और वायु पुराण में माघ महीने की अमावस्या पर मौन व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु और पितरों की पूजा के साथ मौन व्रत रखने से महापुण्य की प्राप्ति होती है।