Today Breaking News

गोरखपुर-बिहार रूट की 10 ट्रेनें निरस्त, यात्रियों को मिलेगा रिफंड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल में बदलते मौसम के बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच दिन के लिए 10 ट्रेनों को रद कर दिया है। ये सभी ट्रेनें अपने रूट पर यात्रियों के दबाव और लंबे रूट के चलते देरी से चल रही थीं।
पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण परिचालन कठिनाइयों को देखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। छह जनवरी से चलने वाली ट्रेनें 10 जनवरी शाम तक निरस्त रहेंगी

इसमें गोरखपुर से चलने वाली 55056 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। छपरा से चलने वाली 55055 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर कैंट से चलने वाली 55036 गोरखपुर कैंट-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

सीवान से चलने वाली 55035 सीवान-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। सीवान से चलने वाली 55037 सीवान-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। थावे से चलने वाली 55038 थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

गोरखपुर कैंट से 55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। नरकटियागंज से चलने वाली 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट और 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर निरस्त रहेगी। गोरखपुर कैंट से 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज ट्रेन निरस्त कर दी गई है।

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के दबाव के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया है। पीआरओ ने बताया कि इन गाड़ियों का संचालन अब 30 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। इसमें ट्रेन संख्या 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11056 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल, नैनी प्रयागराज छिवकी से होकर चलेगी। 11060 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 22130 अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक, 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़, 12302 नई दिल्ली हावड़ा बदले रूट से चलेगी।
'