Today Breaking News

गाजीपुर में युवक का गला रेत कर बाइक छीनी, नृत्य कार्यक्रम देख कर घर लौटते समय हुई घटना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मरदह में के चककपिल गांव में बीती रात एक युवक का गला धारदार हथियार से रेतकर उसकी बाइक लूट ली गई। घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चककपिल गांव निवासी कृष्णा राजभर (25) पुत्र शंकर राजभर बीती रात पांडेपुरराधे गांव में धनुष यज्ञ के मेले में नृत्य कार्यक्रम देखने गया था। लगभग रात 12 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में पांडेपुर गांव के नहर के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका, उसकी पिटाई की और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इसके बाद बदमाश उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।

कृष्णा राजभर घायल अवस्था में किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस से उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो लाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने उसे मऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बिरनो थानाध्यक्ष बिंदु कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
'