Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, युवक की नहीं हो पाई पहचान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड पर उसिया खास हॉट और भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच मिनी स्टेडियम के पास शुक्रवार की शाम 32 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक के किनारे पोल संख्या 692/10 के पास से बरामद कर लिया। जिसके बाद वह युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई।
जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की,लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि-ट्रेन की चपेट में आकर युवक की बुरी तरह से मौत हो गई और उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि-मृतक के पास से पहचान का कोई सबूत नही मिला है। मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर तस्दीक में जुट गयी।
'