गाजीपुर में दो बच्चों की माँ 10 वर्ष छोटे प्रेमी संग रहने को अड़ी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर कोतवाली के नगर और आंचलिक क्षेत्र से एक सप्ताह के अंदर प्रेमियो के साथ भागीं दो महिलाएं और दो किशोरियां मिल गईं हैं। पुलिस उन्हें उनके प्रमियों के साथ लेकर थाने पहुंची।
शनिवार को उनके परिजन उन्हें घर ले जाने के लिए थाने पहुंचे थे लेकिन चारों अपने प्रेमियों के साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं। खुद की उम्र से करीब दस वर्ष छोटे प्रेमी संग रहने पर अड़ी महिलाः कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला करीब तीन दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। महिला दो बच्चों की मां है।
पुलिस उसे उसके प्रेमी के साथ बरामद कर थाने लाई है। वह अपने से करीब दस वर्ष छोटे प्रेमी के साथ ही रहने की बात कर रही है। साथ ही पति से तलाक देने का दबाव बना रही है। वहीं नगर के अलग-अलग मोहल्ले की निवासी दो लड़़कियां भी बीते दिनों लापता हो गईं थी। पुलिस ने लड़कियों के परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। दोनों लड़कियां भी अलग-अलग स्थानों से अपने-अपने प्रेमी के साथ बरामद हुईं।