Today Breaking News

गाजीपुर में पोस्ट आफिस से महिला का पैसों से भरा बैग चोरी, CCTV में दिखी लड़कों की चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां सर्किल के रेवतीपुर गाँव स्थित पोस्ट आफिस में‌ बुधवार को बैठक कर अपने काम का निपटारा करने में‌ जुटी महिला एजेंट मीना राय के कुर्सी पर टंगा रूपयों (करीब दो लाख) और करीब साठ पासबुक से भरे झोले को 2 किशोर उच्चकों ने चुरा लिया और वहां से फरार हो गए।
इसकी जानकारी होते ही वहाँ पर मौजूद लोगों के साथ पोस्ट आफिस कर्मियों के बीच हडकंप मच गया। वहाँ पर कुछ देर तक तो रूपयों,पासबुक से भरे झोले की काफी खोजबीन की गयी और लोगों से पूछताछ भी किया गया,झोले का पता नहीं चल सका। हालांकि,इस पूरे वारदात की हरकत सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।

इस घटना के बाद पीड़ित पोस्ट आफिस की महिला एजेंट ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित में शिकायत दिया। मगर अभी तक बदमाशों का और रूपयों से भरे झोले का कुछ अता-पता नहीं चल सका। इस घटना के बाद पोस्टआफिस की सुरक्षा पर लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि 13-14 साल के दो लड़के पैदल आकर पोस्ट आफिस में घुसते हैं। जिसमें से एक लड़का चैनल गेट पर खड़ा होकर निगरानी करता है। जबकि दूसरा लड़का अंदर चला जाता है। जब‌ महिला अपना रूपयों और पासबुक से भरा झोला कुर्सी पर टंगा छोड कर आफिस में किसी काम से जाती है तो इसी दौरान अपराधी मौके को देखकर झोले को सीने से लगा बाहर निकल जाता है। इसके बाद दोनों बाल अपराधी तेजी से पैदल ही ताडीघाट-बारा हाईवे की ओर गुमटी की ओर भाग जाते हैं। 

यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बहरहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों तक पहुंचने और उनकी‌ पहचान करने में जुट गई है। मगर अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं गांव वालों ने कहा कि-जिस तरह से लड़कों ने पोस्ट आफिस से दिन दहाडे़ रूपयों और पासबुक से भरे झोले की चोरी की है। उससे उन चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी है। 

निश्चित ही बैंकों,पोस्ट आफिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि-मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन की जा रही है। प्रभारी ने बताया कि‌-सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में लगी है।
'