गाजीपुर में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, 7 से 8 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी हवाएं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुबह से आसमान पर बादलों का डेरा रहा। दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। मौसम के इस बदलाव से आम जनजीवन प्रभावित नजर आया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि अगले पांच दिनों तक हल्के बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पश्चिमी हवाएं 7-8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।
बढ़ती ठंड ने बाजारों में हलचल बढ़ा दी है। ऊनी कपड़ों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। स्वेटर, मफलर, जैकेट, शॉल और कंबल की जमकर खरीदारी हो रही है। दुकानदारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।
बूंदाबांदी के बीच कड़ाके की ठंड का अंदेशा जताया जा रहा है। शीतलहर और ठंड को लेकर जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। आम जनता को बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। वहीं, लोग आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना जता रहे हैं।