पूर्वांचल में बदलेगा मौसम का रुख, बारिश और कोहरे की चेतावनी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय गतिविधि से नमी के साथ आ रही पुरवाई व उत्तर-पश्चिम की ओर से तीव्र पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम का रुख बदल सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में बदली व बूंदाबांदी का अंदेशा जाहिर किया है।
बहरहाल, इधर पुरवाई का प्रभाव सतह पर कम होने से धूप की तीव्रता के साथ ही तापमान में हल्की वृद्धि हुई, जबकि न्यूनतम तापमान में कमी का रुख दिखा। अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और यह सामान्य से लगभग 2.4 डिग्री अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान में लगभग 0.5 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई।
बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल सोमवार व मंगलवार को सुबह के समय हल्के धुंधलके के बाद दिशाएं साफ हो जाएंगी और प्रखर धूप निकलेगी। मंगलवार की शाम तक ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ईरान की ओर से भारत की सीमा में पहुंच चुका पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ने पर कितना प्रभावी हो सकता है। यदि इसकी तीव्रता बनी रही तो उसके प्रभाव से ठंडी पछुआ इधर आ सकती है और सतह पर घेरा बनाए हल्की पुरवा के साथ मिलकर बादल बना सकती है। इससे दो-तीन दिनों तक मौसम का बदला रूप दिख सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम ही दिखती है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। 23 और 24 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बौछारों और कोहरे का असर दिख सकता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों- मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश और दिनभर घने कोहरे की संभावना है। वहीं, 24 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। कोहरे की स्थिति विशेष रूप से बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर और सीतापुर जैसे जिलों में गंभीर रह सकती है। इन इलाकों में सुबह और रात को दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे यात्रा करने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
लखनऊ में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी तापमान इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है। दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर बने रहने से ठंड का असर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि ठंड और कोहरे के असर को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें। यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता रखें और गर्म कपड़ों का उपयोग करें।