Today Breaking News

गाजीपुर में रफ़्तार का कहर, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दारोगा को रौंदा, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार यूपी पुलिस के दारोगा को रौंद दिया। दुर्घटना में दारोगा के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कटघरा स्थित चकराजू गांव के निवासी 54 वर्षीय प्रहलाद राम यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक थे। वे 1991 में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे और हेड कांस्टेबल बनकर हाल ही में विभागीय प्रमोशन के बाद उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे। उनकी तैनाती प्रयागराज के कटरा थाने में सम्मन सेल में थी, जहां उनका काम गाजीपुर, बलिया, वाराणसी और चंदौली जिलों में डाक भेजने का था।

प्रहलाद राम रविवार की शाम डाक लेकर गाजीपुर आए थे और वापस अपने घर लौट रहे थे। भितरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल दारोगा को सीएचसी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
'