वाराणसी NER की वंदेभारत समेत 13 ट्रेनों का बदला रूट, बलिया-प्रयागराज समेत 32 ट्रेनें निरस्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी मंडल में महाकुंभ को लेकर रेलवे ने प्रयागराज-नईदिल्ली रूट को सबसे ज्यादा सुदृढ़ किया है। शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और NER जीएम सौम्या अग्रवाल के निरीक्षण के बाद मेगा ब्लॉक ले लिया गया। चेयरमैन ने रेल अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रयागराज महाकुंभ-2025 बाबत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड में दोहरीकरण को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 8 से 12 दिसंबर तक बनारस-नई दिल्ली समेत 28 ट्रेनें निरस्त है। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पावर ब्लॉक के दौरान रेल संरक्षा आुयक्त के निरीक्षण के बाद सभी गाड़ियां पटरी पर लौटेंगी।
इसके अलावा रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट और ऑरिजनेट होगी। पूर्वोत्तर रेलवे महाकुम्भ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झूंसी-प्रयागराज रामबाग के मध्य बेहतर रूट दे रहा है। इसके लिए गंगा नदी पर निर्माणाधीन महत्वपूर्ण पुल का काम लगभग पूरा हो गया है, मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्टेशनों और उनके रेलपथ की संरक्षा को मजबूत किया जा रहा है।
प्रयागराज-वाराणसी रूट पर इन ट्रेनों का रहेगा निरस्तीकरण
बलिया से 08 से 11 दिसम्बर, 2024 तक 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया निरस्त रहेगी।
मऊ से 08 दिसम्बर, 2024 को 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
प्रयागराज रामबाग से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05138 मऊ अनारक्षित गाड़ी निरस्त रहेगी।
बनारस से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
प्रयागराज रामबाग से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05196 बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
सिंगरौली से 09 से 12 दिसम्बर, 2024 तक 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
वाराणसी से 08 से 11 दिसम्बर, 2024 तक 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दादर से 08 एवं 10 दिसम्बर, 2024 को 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
दादर से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 10 एवं 12 दिसम्बर को 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
बलिया से 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर गाड़ी निरस्त रहेगी।
लोकमान्य तिलक टमिनल से 9 दिसम्बर को 15268 रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
उधना से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20961 उधना-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बनारस से 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बनारस से 08 एवं 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
नई दिल्ली से 11 एवं 12 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12582 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बलिया से 10 एवं 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22581 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
नई दिल्ली से 09 एवं 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
आनन्द विहार टर्मिनस से 9 से 11 दिसम्बर तक 14006 आनन्द विहार सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
सीतामढ़ी से 11 से 13 दिसम्बर तक 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
जयनगर से 08 से 10 दिसम्बर तक 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
नई दिल्ली से 09 से 11 दिसम्बर तक 12562 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
वेरावल से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बनारस से 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12946 बनारस-वेरावल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
सिकन्दराबाद से 08 से 10 दिसम्बर, 2024 तक 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दानापुर से 09 से 11 दिसम्बर, 2024 तक 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
सिकन्दराबाद से 8 से 10 दिसम्बर, 2024 तक 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दानापुर से 9 से 11 दिसम्बर, 2024 तक 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
पुणे से 9 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बनारस से 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
उधना से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दानापुर से 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
रेलवे ने एनईआर में कई ट्रेनों के रूट बदले हैं, अब ये ट्रेनें रामबाग की जगह दूसरे रूटों से जाएंगी।
रेलवे ने एनईआर में कई ट्रेनों के रूट बदले हैं, अब ये ट्रेनें रामबाग की जगह दूसरे रूटों से जाएंगी।
एनईआर की प्रमुख ट्रेनों का बदला मार्ग
नई दिल्ली से 8 से 11 दिसम्बर तक 22436 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस प्रयागराज-जंघई-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
नई दिल्ली से 8, 9 एवं 11 दिसम्बर को 22416 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस प्रयागराज-जंघई-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
वाराणसी से 8 से 11 दिसम्बर को 22435 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
बनारस से 8 दिसम्बर को 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
वाराणसी से 9 एवं 11 दिसम्बर को 22415 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
बनारस से 9-10 दिसम्बर को 12559 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस बनारस-लोहता-जंघई-प्रयागराज जं. से होकर जाएगी
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 8से 10 दिसम्बर को 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।
अहमदाबाद से 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलेगी। प्रयागराज जं., वाराणसी, काशी स्टेशन पर नहीं रुकेगी ।
एर्नाकूलम से 7 दिसम्बर को 22669 एर्नाकूलम-पटना जं. एक्सप्रेस मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जायेगी। प्रयागराज जं., वाराणसी पर नहीं रुकेगी।
जयनगर से 9 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। वाराणसी नहीं रुकेगी।
पटना जं. से 10 दिसम्बर, 2024 को 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
पटना जं. से 10 दिसम्बर, 2024 को 22670 पटना जं.-एर्नाकूलम एक्सप्रेस पीडीडीयू से मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। वाराणसी, ज्ञानपुर रोड पर ठहराव नहीं होगा।
नई दिल्ली से 9 एवं 10 दिसम्बर को 12560 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-जंघई-लोहता-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। ठहराव ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर नहीं रहेगा।
कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन
हावड़ा से 11 दिसम्बर तक 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस बनारस में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी।
प्रयागराज रामबाग से 8 से 12 दिसम्बर तक 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस बनारस से चलाई जायेगी। प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 8 से 10 दिसम्बर, 2024 तक 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस बनारस में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। ट्रेन बनारस-कानपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
कानपुर अनवरगंज से 9 से 11 दिसम्बर, 2024 तक 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस बनारस से चलाई जायेगी। कानपुर से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 9 से 11 दिसम्बर तक 22549 गोरखपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयाग स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। गाड़ी प्रयाग स्टेशन-प्रयागराज जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
प्रयागराज जं. से 9 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली 22550 प्रयागराज-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रयाग स्टेशन से चलाई जायेगी। प्रयागराज जं.-प्रयाग के मध्य निरस्त रहेगी।
आगरा कैंट से 9 से 11 दिसम्बर, 2024 तक 20176 आगरा कैंट-बनारस एक्सप्रेस प्रयागराज जं. पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। प्रयागराज जं.-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।
बनारस से 09 से 11 दिसम्बर, 2024 तक 20175 बनारस-आगरा कैंट एक्सप्रेस प्रयागराज जं. से चलाई जायेगी। यह गाड़ी बनारस-प्रयागराज जं. के मध्य निरस्त रहेगी।