Today Breaking News

UP Weather Update Today: मौसम में कोई बदलाव के आसार नहीं, रात सर्द और दिन में धूप से मिलती रहेगी राहत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दिन के मौसम की तुलना में रात का मौसम लगातार बदल रहा है। रात में कभी भीषण सर्द होने लगती है तो कभी ठंड से थोड़ी बहुत राहत मिल जाती है। दिन में मौसम जस का तस बना हुआ है। ज्यादा कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। 
दिन में सुबह से ही धूप निकल आए रही है, जिसका असर सूरज के ढलने तक बना रहता है। इस समय बच्चे हों या बुजुर्ग धूप का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, यूपी के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का कहना है कि जैसा मौसम अभी चल रहा है उसी तरह अगले चार दिनों तक मौसम बना रहेगा।
20 दिसंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में तड़के सुबह और देर रात के समय कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं। हालांकि, इस अवधि में घना कोहरा और शीत लहर चलने की चेतावनी नहीं जारी की गई है। शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इसी तरह 21 दिसंबर को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 25 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। जिसके चलते ठंड को लेकर रोज-रोज बदलाव देखने को मिल रहा है। मेरठ में सबसे कम 5.1℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, जबकि अयोध्या में 6℃, आगरा ताज में 6.2℃, मुजफ्फरनगर में 6.4℃, झांसी में 6.5℃, चुर्क में 6.6℃, अलीगढ़ और बुलंदशहर में 7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। साथ ही फतेहपुर में 20.6℃, बुलंदशहर में 21℃, नजीबाबाद में 21℃, फतेहगढ़ में 21℃, अलीगढ़ में 21.4℃, मेरठ में 21.6℃, मुजफ्फरनगर में 21.4℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है। लखनऊ में 9.0℃ न्यूनतम तापमान और 24.3℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
'