गाजीपुर में मुखौटा लगाकर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुखौटा लगाकर चोरी करने के दो आरोपियों को जंगीपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को ताजपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों मुखौटा लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। तमंचा भी रखते थे और ठंड न लगे, इसलिए पिकअप का उपयोग करते थे। चोरी का तरीका यू-ट्यूब से सीखा था। आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर के साथ ही मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज में भी मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया आरोपी सिंटू उर्फ विनोद राम और प्यारे लाल प्रजापति एक ही गांव मीरपुर ओड़ासन के निवासी हैं, जो बहरियाबाद थाना क्षेत्र में पड़ता है। आरोपियों ने हाल ही में जंगीपुर और मुहम्मदाबाद इलाके में शराब, किराने की दुकान सहित तीन स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
थानाध्यक्ष जंगीपुर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। बताया है कि सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए दोनों मुखौटा लगा कर चोरी करते थे। चोरी करने की तरीका यू-ट्यूब से सीखा था।
सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रही थी। सुबह जंगीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ताजपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की पिकअप आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने जब पिकअप सवार दो लोगों की तलाशी ली तो 65,800 रुपये नकदी, चोरी का सामान, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक, सिन्टू (26) उर्फ विनोद राम पर गाजीपुर में आठ, देवरिया, प्रयागराज, मऊ के थाने में एक-एक और वाराणसी में दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर गाजीपुर के बहरियाबाद थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
प्यारे लाल प्रजापति (45) पर 43 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें आजमगढ़ में 15, गाजीपुर में 11, मऊ में 13 और वाराणसी में चार मुकदमे दर्ज हैं। इसमें मऊ के मोहम्मदाबाद और गाजीपुर के बहरियाबाद थाने में गैगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।