गाजीपुर में स्टेयरिंग फेल होने से गड्ढे में उतरी सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की स्कूल बस, कई बच्चे घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर के भवानीपुर गांव के पास शुक्रवार शाम को सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर हिचकोले खाते हुए खेत में जा घुसी। स्टेयरिंग फेल होने से हुए इस हादसे में कुछ बच्चों को चोटें आईं, लेकिन संयोगवश बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना उस वक्त हुई, जब स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। अचानक स्टेयरिंग फेल होने से बस नियंत्रण खो बैठी और सड़क से उतरकर खेत में चली गई।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों और अभिभावकों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्कूल प्रशासन बसों की नियमित जांच और रखरखाव पर ध्यान नहीं देता।
हादसे में घायल बच्चों को उनके परिजन पास के डॉक्टर के पास ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है।
इस हादसे में कक्षा 12 के कौशल सिंह (पुत्र उपेंद्र सिंह, निवासी खैरा), कक्षा 7 के आशीष यादव, कक्षा 1 के शिवांश सिंह, और एलकेजी के शौर्य सिंह समेत करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए। ये सभी बस के हिचकोले खाने के दौरान सीट, खिड़की, और फर्श से टकरा गए थे।
अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से बसों की नियमित जांच सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। ग्रामीणों ने भी स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि बसों की देखरेख में सुधार नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
स्कूल प्रशासन ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि सभी बसों की स्थिति की जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।