गाजीपुर में HIV से अबतक 665 की मौत, वर्तमान में 2220 मरीजों का चला रहा इलाज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और समाजसेवी संगठनों के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान एचआईवी पॉजिटिव मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल जलाए गए। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें एड्स से बचाव और रोकथाम के उपाय अपनाने की अपील की गई।
जिले के एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. एम.के. सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 665 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 2220 एचआईवी पॉजिटिव मरीज उपचाराधीन हैं। वर्ष 2024 में अब तक 215 नए मरीजों का पता चला है, जिनका इलाज जारी है।
डॉ. सिंह ने एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इससे जुड़े मिथकों को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "जानकारी ही इस बीमारी का सबसे बड़ा बचाव है।"
कार्यक्रम में जिला मुख्यालय पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया, जहां लोगों ने तस्वीरें खिंचवाईं। यह पहल लोगों में जागरूकता फैलाने और कार्यक्रम में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की गई।
डॉ. एम.के. सिंह ने आम जनता से अपील की कि एड्स से बचने के लिए सुरक्षित जीवनशैली अपनाएं और इसके प्रति सतर्क रहें। उन्होंने बताया कि एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना और इसके प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी है ताकि समाज इस बीमारी से लड़ सके।