Today Breaking News

गाजीपुर के जमानियां, दिलदारनगर और गहमर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग, सांसद ने रेल मंत्री को सौपा पत्र

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने आज दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गाजीपुर जिले के रेलवे स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पत्रक सौंपा। सांसद ने बताया कि जिले के दिलदारनगर जंक्शन, जमानिया और गहमर रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं, और यहां से रेलवे को बड़ा राजस्व भी प्राप्त होता है।
सांसद ने कहा, "गहमर एशिया का सबसे बड़ा गांव है, जहां से हजारों लोग भारतीय सेना और पुलिस बल में सेवा देते हैं। लेकिन, ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें दूसरे राज्यों के रेलवे स्टेशनों का रुख करना पड़ता है, जो असुविधाजनक है। डॉ. बलवंत ने तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए निम्नलिखित ट्रेनों के ठहराव की मांग की।

इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
दिलदारनगर जंक्शन: हिमगिरी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, जियारत एक्सप्रेस, और वंदे भारत एक्सप्रेस।
जमानिया स्टेशन: ब्रह्मपुत्र मेल, पटना-इंदौर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, और संघमित्रा एक्सप्रेस।
गहमर स्टेशन: मगध एक्सप्रेस।

सांसद ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव से गाजीपुर के लोगों को सीधे देश के बड़े महानगरों तक आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें बक्सर या पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जैसे बिहार के स्टेशनों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने बताया कि वह इन ट्रेनों के ठहराव की मांग पहले भी संसद में उठा चुकी हैं। उन्होंने रेल मंत्री से इस पर जल्द निर्णय लेने की अपील की।यह पहल गाजीपुर के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
'