गाजीपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला, देखें नई समय-सारणी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने गाजीपुर से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इसके तहत यात्रियों को अब नई समय-सारणी और परिवर्तित मार्गों के अनुसार यात्रा करनी होगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग बदला
11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के बजाय परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलेगी।
कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस को 12 दिसंबर से कोलकाता से और 13 दिसंबर से गाजीपुर सिटी से परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
पुराना मार्ग: वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार
नया मार्ग: वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार
नई समय-सारणी
22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (12 दिसंबर से)
कोलकाता से प्रस्थान: रात 10:45 बजे
वाराणसी जं.: सुबह 10:15 बजे
जौनपुर: दोपहर 12:00 बजे
गाजीपुर सिटी: दोपहर 1:50 बजे
22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस (13 दिसंबर से)
गाजीपुर सिटी से प्रस्थान: रात 10:20 बजे
जौनपुर: रात 12:10 बजे
वाराणसी जं.: रात 1:30 बजे
कोलकाता: दोपहर 1:05 बजे
इस मार्ग परिवर्तन से इंजन रिवर्सल और यात्रा समय में बचत होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा योजना इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए बनाएं।