Today Breaking News

गाजीपुर में पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित, कड़ी मशक्क़त के बाद ट्रेन शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के हुरमुजपुर हाल्ट पर एक विशाल सुखा पेड़ रेलवे के इलेक्ट्रिक तारों पर गिर गया। इससे इलेक्ट्रिक कनेक्शन पूरी तरह से टूट गया, और रेलवे पटरी पर पेड़ गिरने से ट्रेनें जहां थीं, वहीं रुक गईं।
इस हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। सीतामढ़ी से आनंद विहार दिल्ली जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस, जो 1:35 बजे जखनिया स्टेशन पर रुकी थी, वहीं रुकी रही। वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 80 मिनट तक दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। वहीं, सादात स्टेशन पर मुंबई कुर्ला से गोरखपुर जाने वाली दादर काशी एक्सप्रेस भी लगभग आधे घंटे तक रुकी रही।

घटना के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इलेक्ट्रिक तारों की मरम्मत की और गिरे हुए पेड़ को हटाया। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद, 3:15 बजे रेल यातायात को पुनः शुरू किया गया। यात्रियों को ट्रेनों में विलंब का सामना करना पड़ा और वे अपने गंतव्य तक देर से पहुंचे। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक जी ने बताया कि पेड़ गिरने से इलेक्ट्रिक तार टूट गए थे। मरम्मत के डेढ़ घंटे के बाद ट्रेनों का यातायात सामान्य हो गया।
'