गाजीपुर बिजली विभाग ने बिजली चोरी करते पकड़े 12 लोग, सभी पर FIR!
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग द्वारा बकाएदारों से वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एक ओर जहां ओटीएस (एक मुश्त समाधान योजना) के जरिए बकायेदारों को सरचार्ज माफी की सुविधा दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
आज सुबह सदर क्षेत्र में मॉर्निंग रेड के दौरान 12 से अधिक बिजली चोर पकड़े गए, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि फुल्लनपुर इलाके में आज सुबह रेड की गई। इस कार्रवाई में 12 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।
उन्होंने बताया कि बुधवार को मुहम्मदाबाद के जल्लापुर, नवापुरा, यूसुफपुर और गंज मोहल्ले में भी अभियान चलाया गया था, जहां 14 लोगों पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आशीष कुमार ने कहा कि विभाग बिजली चोरों और बकाएदारों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बकाएदार उपभोक्ताओं से एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की। आज की रेड में विभागीय अधिकारी, एसडीओ और विद्युत कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने साफ किया है कि बिजली चोरी रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।