गाजीपुर में 8 से 16 दिसंबर तक चलेगा पोलियो अभियान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फोर्स पल्स पोलियो अभियान को लेकर अफसरों की बैठक ली। बताया कि पोलियो अभियान 8 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक चलाया जाना है। जिसमें शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे। ओपीडी का संचालन तथा नियमित रूप से सीएचओ एवं एनएम की उपस्थिति का निर्देश दिया। समस्त सीएचसी, पीएचसी पर सीसीटीवी कैमरा का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहे।
समस्त एमओवाईसी को निर्देशित किया गया कि सीएचसी, पीएचसी पर फायर सर्विस लगाया जाय एवं नजदीकी अग्निशमन केन्द्र के अधिकारी का नम्बर अवश्य लिखा जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया, की पंजीकृत निजी चिकित्सालयों का सत्यापन कराया जाए। अवैध चल रहे चिकित्सालयों पर आवश्यक कार्रवाई करें।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एनएचएम), समस्त एमओवाईसी एवं अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।