Today Breaking News

गाजीपुर में कांस्टेबल का तालाब में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल का पोखरी से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहा था। पुलिस के मुताबिक मृतक की मानसिक दशा ठीक नहीं चल रही थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नोनहरा थाना क्षेत्र हैंसी गांव निवासी मुकेश (30) उत्तर प्रदेश पुलिस में गोरखपुर पुलिस लाइन में तैनात था। एक महीना की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। तीन-चार दिन पहले घर से गायब चल रहा था। घर के लोग खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस बीच एक पोखरी में मुकेश मृत हालत में मिले।

थानाध्यक्ष नोनहरा धीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि सूचना मिलते ही तालाब से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। परिजन ही उसे छुट्टी दिलाकर घर ले आए थे। बताया कि कुछ दिन से वह लापता भी चल रहे थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी।
'