गाजीपुर में 11 साल की किशोरी से दुष्कर्म, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात; दो समुदाय का मामला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना के एक गांव में किशोरी संग दरिंदगी से हर किसी में गुस्सा देखने को मिला। दुकान की पटनी से किशोरी के बरामद होने के बाद ग्रामीण व स्वजन इतने गुस्से में हो गए थे कि अगर पुलिस बीच-बचाव नहीं करती तो वह दरिंदे को मार डालते।
हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल कार्रवाई का भरोसा देकर आरोपित को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई। अगले दिन पूरे गांव में इस घटना के बाबत चर्चा होती रही। महिलाएं, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग हर कोई उसकी करतूत पर थू-थू कर रहा था।
वहीं दूसरी ओर शब्बीर की पत्नी, बेटे व बेटी उसकी करतूत से शर्मिंदा होकर घर बंद कर कहीं चले गए थे।  गांव निवासी आरोपित शब्बीर की उम्र करीब 52 वर्ष के आसपास है। घर में उसके दो पुत्र, एक पुत्री व पत्नी हैं। घर से करीब आठ सौ मीटर दूर आरोपित बर्तन की दुकान चलाता है।
ग्रामीणों के अनुसार दुकान में आने-जाने वाली महिलाओं व युवतियों को बेटी-बहन कहकर हमेशा गंदी निगाह रखता था। उम्र में ज्यादा होने के चलते महिलाएं व युवतियां उसकी हरकतों को नजअंदाज कर देती थीं। उन्हें क्या पता था कि आरोपित एक दिन ऐसी हरकत कर जाएगा, जिसकी वजह से पूरे गांव को शर्मिंदा होना पड़ेगा।
वहीं शब्बीर की इन हरकतों से मुस्लिम समुदाय के लोग भी दंग थे। गांव के बुजुर्ग व बच्चों से उसके बारे में पूछने पर गाली देते हुए निकल जा रहे थे।
बेटी को सकुशल देख खूब रोई मां
दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी को सकुशल देखकर मां की ममता जाग गई। वह सब कुछ छोड़कर अपनी लाडली को गले से लगाकर खूब रोई। आंसू बंद हुए तो आरोपित पर गुस्से से भड़क गई। खरी-खोटी सुनाने के बाद उसके कर्मों की सजा भगवान को देने की बात कहकर घर लौट गई।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
किशोरी संग दुष्कर्म के बाद पुलिस ने धारा 65 (1)/109/127 (2) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
'