गाजीपुर में किन्नरों का नग्न प्रदर्शन, साथी की हुई थी हत्या...ईंट लेकर दौड़ाया; बाजार बंद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक दिन पहले दिनदहाड़े हुई एक किन्नर की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किन्नरों ने आज नंदगंज बाजार में नग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किन्नर दुकानों को बंद कराने लगे। काफी देर तक बाजार क्षेत्र में हंगामा मचा रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने किसी तरह उन्हें शांत कर थाने पर बात के लिए बुलाया।
मालूम हो कि नंदगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ के पास रविवार को बदमाश ने कपड़े की दुकान में घुस कर किन्नर के सिर में उस वक्त गोली मार दी थी। जब वो दुकान में खरीददारी कर रही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गया।
वारदात के बाद कल देर शाम भी किन्नरों ने बाजार में नग्न होकर प्रदर्शन किया था। आज सुबह भी प्रदर्शन चल रहा है। चोचकपुर तिराहा के पास किन्नर आक्रोशित दिखे और सड़क पर उतर आए। उन्होंने बाजार की सभी दुकानें बंद करा दिए। सड़क से गुजर रही एक बस का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान किन्नरों ने लोगों को ईंट लेकर दौड़ाया लिया।
सुबह करीब 10 बजे चार गाड़ियों से आजमगढ़ के किन्नर गाजीपुर पहुंच गए। वाराणसी-गाजीपुर हाइवे जाम कर दिया। दस मिनट तक हाइवे रहा जाम। इसके बाद किन्नरों ने थाने पहुंचकर आला अफसरों की बात करने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उनकी तलाश का दावा किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया- थाने में किन्नरों से पुलिस की बातचीत चल रही है। बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.