गाजीपुर में सिर पर हथौड़ी मारकर किया मर्डर, फिर रस्सी से लटकाकर बताया आत्महत्या, गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुए युवक की हत्या मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को हत्या में प्रयुक्त लोहे की हथौड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या के बाद शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या दिखाने की कोशिश भी की थी। अवैध संबंध हत्या की वजह बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी करन कुमार बिन्द को रेलवे स्टेशन पूर्वी छोर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं शटरिंग का काम करता हूं। साथ में ही काम करने वाले अपने ही ग्राम सभा के पचंवटिया के रहने वाले विशाल बिन्द की बीते 28 नवम्बर को फुल्लनपुर काली नगर कॉलोनी स्थित श्यामदेव बिन्द के डेरे में हत्या कर दिया था।
बताया कि पहले उसके सिर में हथौड़ी मार कर हत्या किया, उसके बाद बगल में रखी चारपाई में से लोहे की ब्लेड से रस्सी काटकर उसी रस्सी के फंदे से छत के छल्ले में बांध कर विशाल बिन्द को लटका दिया, जिससे किसी को शक न हो कि उसकी हत्या हुई है। उसके बाद मैं वहां से चल गया और बाद में आकर लोगों को विशाल बिन्द की फांसी लगाकर कर आत्म हत्या करने की सूचना दिया था।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी जमानिया रामकृष्ण ने बताया कि विशाल की हत्या के आरोपी करमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया की हत्या की मूल वजह अवैध संबंध सामने आया है।मालूम हो कि बीते दिनों विशाल की हत्या के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर चक्का जाम भी किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।