गाजीपुर में तिलक से लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र में देर रात नगसर मार्ग पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने तिलक समारोह से लौट रहे श्रीकेश सिंह कुशवाहा (32), निवासी बडौरा, को गोली मार दी। यह घटना पेट्रोल पंप के पास हुई जब श्रीकेश अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
घायल श्रीकेश के अनुसार, बदमाशों ने उन्हें नहर के पास घेर लिया और उनका बैग छीनने की कोशिश की। लूट में असफल रहने पर बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली उनके दाहिने पैर में लगी। घायल श्रीकेश खून से लथपथ होकर गिर पड़े।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर पैदल ही हवा में कई राउंड फायर करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
घायल के पिता गंगा प्रसाद ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। थाने के पास इस तरह की वारदात पुलिस की गश्त और सतर्कता पर गंभीर प्रश्न चिह्न खड़े करती है।
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि घायल का इलाज वाराणसी में चल रहा है। बदमाशों की तलाश जारी है, और मौके से बरामद बाइक के आधार पर जांच तेज की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।