Today Breaking News

गाजीपुर में कमीशन के सवाल पर भड़क उठे मंत्री जी...ठेकेदारों को गाली दी, बोले- जूता-जूता मारूंगा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. योगी सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर में आपा खो बैठे। उन्होंने कहा, अगर आप सवाल करते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है, तो फिर जांच की नौबत आती है। हम दिल्ली और लखनऊ से पैसा भेजते हैं, ताकि ये सड़क अच्छी बन जाए, लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो। लेकिन अगर ठेकेदार उसे ठीक से नहीं बनाता तो फिर आप उसकी शिकायत हमसे करते हैं।
मीडिया ने जब पूछा कि ठेकेदार कहता है कि उसने मंत्री जी को पैसे दे दिए हैं? सवाल सुनते ही कैमरे के सामने मंत्री राजभर भड़क गए। गाली देते हुए कहा- बुला लाओ मेरे सामने। अगर कोई ठेकेदार कह दे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया है, तो मैं उसे जूता-जूता मारूंगा। ऐसे थोड़े ही राजभर घूम रहा है। ये लोग गलत आरोप लगाते हैं।

मंत्री गाजीपुर में एक कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे थे। ये सारी बातें उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहीं। कार्यक्रम में मंच पर सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय राजभर का पैर छूते नजर आए।

दरअसल, सदर तहसील के बोरसिया गांव स्थित सत्यदेव कॉलेज में शुक्रवार को कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मंत्री ओम प्रकाश राजभर शिरकत करने पहुंचे। इसी दौरान गाजीपुर के सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय मंच पर आए, और उन्होंने मंत्री का अभिवादन करते हुए उनका पैर छुआ।

मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर की जहुराबाद विधानसभा से विधायक हैं। वे गाजीपुर में लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों में फर्मों और ठेकेदारों के काम से नाखुश हैं। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को कार्रवाई के लिए कई बार पत्र भेज चुके हैं। पत्र में 22 ठेकेदारों की फर्म का जिक्र है।

उन्होंने पहली बार 21 नवंबर को दो पत्र प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को लिखा था। इसमें 12 ठेकेदारों की फर्म का जिक्र था, इसके बाद तीसरा पत्र उन्होंने 10 दिसंबर को लिखा। इसमें 6 ठेकेदारों की फर्म का नाम लिया। इसके बाद चौथा पत्र प्रमुख सचिव को लिखा। इस बार चार ठेकेदारों की फर्म का जिक्र किया गया।

मंत्री ने अपने पत्र में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि गाजीपुर के लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों में विभिन्न फर्मों व ठेकेदारों की ओर से जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह किसी भी दशा में सही नहीं है। उन्होंने संबंधित 22 फर्मों का जिक्र करते हुए वर्ष 2023-2024 में हुए निर्माण कार्य व वर्तमान में चल रहे कार्यों की टीएसी जांच कराने की मांग की। साथ ही कार्य संतोषजनक न मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। मंत्री का कहना है कि जो गलत करेगा, उसके खिलाफ जांच होगी।

सपा विधायक ने कहा- कोई भी हो सिस्टम से बात करे
ओम प्रकाश राजभर के ठेकेदारों को गाली देने पर सपा विधायक जय किशन साहू ने कहा, यह कोई शब्द है? कोई भी हो सिस्टम से बात करे। आप सरकार हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि किसी को अपशब्द बोल दें। यह शब्द जो है, कमजोर मानसिकता साबित कर रहा है।
'