Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, मवेशी चराते समय हुआ हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर के रावल गांव में रविवार की शाम को मवेशी चराते समय ट्रेन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा सैदपुर-गाजीपुर रेल लाइन पर हुआ। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामधनी यादव के रूप में हुई है, जो कान से बहरा थे और गांव के पास रेल पटरियों पर मवेशी चरा रहे थे।
सैदपुर के रावल गांव निवासी रामधनी यादव (55) पुत्र स्वर्गीय फागु यादव रविवार की शाम को गांव के पास से गुजर रही सैदपुर गाजीपुर रेल लाइन के पास मवेशी चरा रहे थे। रामधनी कान से बाहरे थे। तभी डबल रेल लाइन की दोनों पटरियों पर आमने-सामने से ट्रेन आ गई। कान से बहरा होने के कारण, ट्रेन रामधनी को बेहद करीब आने पर दिखाई दी। यह देख रामधनी रेल पटरियों से अपने मवेशियों को हटाने लगे।

दोनों तरफ से ट्रेन आता देख, रामधनी गफलत में पड़ गए। ट्रेन ने रामधनी को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख ग्रामीण चिल्लाते हुए मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। रामधनी के मौत की खबर सुनते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद उनके पुत्र मुकेश तथा पत्नी उर्मिला शव से लिपटकर रोने लगे।

घटना की सूचना मिलने पर सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच जारी है।
'