Today Breaking News

गाजीपुर में लाखों की कीमत की दवाएं फर्जी मेडिकल स्टोर से जब्त, एक्सपायरी और संदिग्ध दवाएं मिलीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को नंदगंज क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय अफसरों की टीम ने इस बगैर लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर से 2 लाख रुपये की दवाएं जब्त कीं। इनमें एक्सपायरी डेटेड दवाओं के साथ-साथ दो संदिग्ध दवाएं भी शामिल हैं, जिनके नमूने जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
यह कार्रवाई जन सुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर की गई। जिला औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने बताया कि वाराणसी मण्डल के सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। टीम ने इस मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, जहां बगैर लाइसेंस दवाएं बेची जा रही थीं।

इस कार्रवाई में गाजीपुर के औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या, औषधि निरीक्षक वाराणसी जुनाब अली, और औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर नंदगंज पुलिस फोर्स भी मौजूद रही, जिसने टीम को सहयोग दिया।

आगे की कार्रवाईनमूनों की जांच के बाद, संबंधित फर्म और व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और केस दर्ज किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह छापेमारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सख्ती को दर्शाती है, जो अवैध दवाओं के कारोबार पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
'