Today Breaking News

गाजीपुर में सामूहिक विवाह में 165 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आईटीआई ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 166 जोड़े का विवाह कराया गया। जिसमे से एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। अफसरों की माने तो आज 165 जोड़ो का सामुहिक विवाह पहली बार वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम समाजकल्याण विभाग के द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगरपालिका अघ्यक्ष सरिता अग्रवाल व डीएम आर्यका अखौरी के साथ तमाम अधिकारी व कर्मचारियों व अन्य लोगों की मौजूदगी में संपन्न कराया गया।
डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समाज की कुरीति दहेज प्रथा पर प्रहार है। बेटियां बोझ नहीं बल्कि किसी भी परिस्थितियों में खड़ी रहती है। वहीं डीएम ने बताया कि सामूहिक विवाह में 165 जोड़े ने जयमाल के साथ सिंदूरदान और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच साथ अग्नि के फेरे लेकर विवाह सम्पन्न कराया गया है।

कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 51 हजार की धनराशि प्रदान किया जा रहा है जिसमें 35 हजार रूपये वधु के खाते में तथा 10 हजार रूपये के उपहार एवं 6 हजार शादी समारोह के आयोजन के लिए दिया जा रहा है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो की शादी कराया जा रहा है। जिसमे लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लड़की की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

वहीं नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भी बताया कि हर बार गायत्री मन्त्रो के द्वारा विवाह संम्पन्न कराया जाता रहा है, लेकिन इस बार खास बात ये थी कि वैदिक मंत्रोच्चारण, गणेश पूजा के साथ विवाह कार्यक्रम की शुरुआत की गई और विधि विधान के साथ 165 जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया। जबकि सामूहिक विवाह में एक मुस्लिम जोड़े का उनके रीति रिवाज के अनुसार निकाह कराया गया है।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि डा.अवधेश, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राजभर, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

'