Today Breaking News

गाजीपुर में नेशनल हाईवे 124C के मेंटिनेंस को मिली मंजूरी, 40 करोड़ रुपए होंगे खर्च

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र को बिहार राज्य से जोड़ने वाले 38 किलोमीटर लंबे ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124 सी के अगले पांच साल तक मेंटिनेंस, सुंदरीकरण और सुरक्षा कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने इस योजना के लिए 40 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है।
एनएच विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अनुमान है कि जनवरी 2025 से इस हाईवे पर कार्य शुरू हो जाएगा।

इस हाईवे पर हर दिन करीब 5000 छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। बिहार से जुड़ने के कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। अधिकारियों के अनुसार, मेंटिनेंस और सुंदरीकरण के साथ ही सुरक्षा के व्यापक उपाय किए जाएंगे ताकि हादसों को रोका जा सके और यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।

क्या-क्या होगा काम में शामिल?
सीसी तकनीक से बनी क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत।
पुलों का रंग-रोगन और लेबलिंग।
हाईवे के किनारे क्रैश बैरियर और रेडियम युक्त संकेतक लगाना।
हाईवे की दरारों और टूट-फूट की मरम्मत।

सुरक्षा पर विशेष ध्यान
2016 में 220 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ यह हाईवे 2019 में बनकर तैयार हुआ था। लेकिन सुरक्षा उपायों की कमी के कारण पिछले पांच सालों में कई सड़क हादसों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। यह मेंटिनेंस प्रोजेक्ट इन हादसों को रोकने में मदद करेगा।
एनएच के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय यादव ने कहा, "हाईवे के पांच साल तक मेंटिनेंस के लिए भेजे गए 40 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। काम जनवरी से शुरू होने की संभावना है।
'