Today Breaking News

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बुरा हाल! 3 घंटे से ज्यादा लेट...मोबाइल का टॉर्च जलाकर वाशरूम गए यात्री

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी लखनऊ से छपरा चलने वाली 02270 वंदे भारत एक्सप्रेस की बिजली गुल होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसकी दिक्कत दूर करने में ट्रेन तीन घंटे लेट हो गई। करीब एक घंटे तक यात्री ट्रेन के अंदर अंधेरे में बैठे रहे। वॉशरूम जाने के लिए मोबाइल के टॉर्च की मदद लेनी पड़ी।लखनऊ से 02270 लखनऊ-छपरा स्पेशल रविवार को सवा दो बजे रवाना हुई थी। 
करीब साढ़े चार बजे ट्रेन के सुल्तानपुर से आगे बढ़ने के साथ ही ट्रिपिंग शुरू हुई और सभी कोच की लाइट चली गई। अगला स्टॉपेज वाराणसी था, ऐसे में यात्रियों को अंधेरे में ही बैठना पड़ा। तकनीकी खामी की वजह से ट्रेन को रोकना भी पड़ा। वॉशरूम में भी पानी की समस्या हुई।

ट्रेन करीब तीन घंटे की देरी से रात 9:38 बजे ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। इस बीच बिजली आती-जाती रही। वाराणसी के बाद गाजीपुर भी ट्रेन निर्धारित समय से 3 घंटा 17 मिनट लेट पहुंची। बलिया में रात 11:47 बजे पर और छपरा रात 12:15 बजे पहुंची। यात्री अतुल सिंह झा ने पूरे मामले की शिकायत की है। वहीं, ट्रेन के वाराणसी लेट पहुंचने पर भी यात्रियों ने नाराजगी जताई।

बता दें कि वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। उत्तर प्रदेश में आठ वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। ऐसा पहली बार हुआ, जब वंदे भारत ट्रेन इतनी ज्यादा देरी से चली हो। ट्रेन लेट होने से यात्रियों को काफी ज्यादा दिक्कत हुई।

वहीं, महाराष्ट्र में भी वंदे भारत से जुड़ी खबर सामने आई है। सोमवार की सुबह मध्य रेलवे पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से निकली वंदे भारत एक्सप्रेस (22229) दिवा-पनवेल रूट की बजाय कल्याण स्टेशन के रूट पर पहुंच गई। बताया गया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रूट बदलना पड़ा।
'