गाजीपुर में 1.5 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एक कुख्यात गैंग के शातिर तस्कर को शनिवार की देर रात एएनटीएफ व गहमर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने 390 ग्राम हेरोइन बरामद किया। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये है।
बता दें कि एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और गहमर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हेरोइन तस्कर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के बाद भदौरा पावर हाउस के पास टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया। पूछताछ में उसने पिन्टू कुमार पुत्र रामअवधेश सिंह निवासी ग्राम सत्तर थाना मनेर जिला पटना बिहार बताया।
कहा कि वह हेरोइन की इस खेप को बेचने के लिए आया था। यही नहीं पूछताछ में उसने अपने गिरोह से जुड़े कई और सदस्यों का नाम और पता भी बताया। पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया।