Today Breaking News

गाजीपुर में आधा दर्जन चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बीते दिनों हुई चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए भुड़कुड़ा कोतवाली और दुल्लहपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के गहने, नकदी और एक बाइक बरामद की है।
सीओ भुड़कुड़ा चोब सिंह ने बताया कि हाल ही में भुड़कुड़ा और दुल्लहपुर क्षेत्रों में हुई चोरियों के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। टीम ने आकाश वर्मा, लखंदर उर्फ छोटू चौहान, सतीश उर्फ चंदू चौहान, लविश कुमार, श्रवण भारद्वाज और राजू उर्फ राजकुमार पटेल को गिरफ्तार किया। इनके पास से 25 जोड़ी पायल, 2 हाफ करधन, 5 जोड़ी हाथ के पंजे, 7 जोड़ी बचकानी कंगन समेत कई जेवरात, नगदी और एक बाइक बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार, नवंबर में जखनिया बाजार स्थित एक सर्राफा दुकान का शटर तोड़कर भारी मात्रा में गहने चोरी किए गए थे। इसके अलावा, दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में भी एक बड़ी चोरी की घटना हुई थी। इन चोरियों के बाद पुलिस इन शातिर बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इलाके में शांति का माहौल है। सीओ चोब सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इलाके में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी से भविष्य में ऐसी वारदातों पर लगाम लगेगी।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि इलाके में अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
'