32 जोड़ी ट्रेनों में बढ़े साधारण श्रेणी के 75 कोच...दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात व केरल जाने वाले यात्रियों को राहत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. जनरल टिकट पर लखनऊ और बनारस के अलावा दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात तथा दक्षिण भारत (केरल) आदि राज्यों व शहरों की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर सहित प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली महत्वपूर्ण सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में अब कम से कम चार-चार जनरल कोच (साधारण श्रेणी) लगाए जाएंगे।
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर सहित प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली 32 जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 75 कोच लगा दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की 32 जोड़ी ट्रेनों में 75 अनारक्षित साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं।
कोविडकाल के बाद लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोचों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी। एक ट्रेन में अधिकतम दो से तीन जनरल कोच लगने लगे। एसी के यात्रियों को तो राहत मिलनी शुरू हो गई, लेकिन जनरल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।
दिल्ली के रास्ते गोरखपुर से बठिंडा तक चलने वाली नियमित एकमात्र प्रमुख ट्रेन गोरखधाम एक्सप्रेस के जनरल कोचों में खड़ा होने की जगह नहीं बच रही थी। यात्री बोगियों की गैलरी और गेट पर खड़ा होकर यात्रा करने को मजबूर थे। अब जनरल कोच बढ़ने से सहूलियत मिलनी शुरू हो गई है। यात्रियों की सहूलियत के लिए एसी थर्ड की जगह एक-एक जनरल कोच लगाए जाएंगे।
यद्यपि, रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने नवंबर में ही सभी ट्रेनों में एसी थर्ड की जगह जनरल कोच लगाने की योजना तैयार कर ली थी। यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए बोर्ड ने जुलाई में ही गोरखधाम और कोचीन सहित 55 एक्सप्रेस ट्रेनों में तिथिवार 170 जनरल कोच लगाने की घोषणा कर दी। लेकिन, घोषणा के बाद भी निर्धारित तिथियों पर जनरल कोच नहीं लग सके। रेलवे प्रशासन ने कोचों के अभाव का हवाला देते हुए इस व्यवस्था को स्थगित कर दिया था।
गोरखपुर रूट की इन प्रमुख ट्रेनों में बढ़ी साधारण श्रेणी की बोगी
15008/15007 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपर एक्सप्रेस, 12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15003/15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस, 15028/15027 गोरखपुर-सम्बलपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस, 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15052/15051 गोरखपुर- कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस और 15054/15053 लखनऊ जंक्शन-छपरा- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस और 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं।