Today Breaking News

गाजीपुर एसपी ईरज रजा ने चटकाए दो विकेट, जौनपुर की टीम को 101 रन से हराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. 25वीं अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 के चौथे दिन पूल-ए और पूल-बी में खेले गए चार मुकाबलों में खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन किया। भदोही, गाजीपुर, वाराणसी और बलिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
पूल-ए: पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड
पहला मैच: भदोही बनाम सोनभद्र
सोनभद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 122 रन बनाए। ऋषभ (22) और दीपक कुमार (20) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। भदोही के इमाम और उमा ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, भदोही ने उमा (53 रन) और नुमान (नाबाद 16) की मदद से 14.1 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। इमाम ने 25 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दूसरा मैच: गाजीपुर बनाम जौनपुर
गाजीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कलीम अख्तर (78), विवेक कुमार (51), और कप्तान संजय यादव (नाबाद 35) की पारियों से 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में, जौनपुर की टीम 19वें ओवर में सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई। गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा, बलवीर, और अरुण ने 2-2 विकेट चटकाए।

पूल-बी: पीजी कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड
पहला मैच: वाराणसी बनाम मिर्जापुर
वाराणसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अभय (41), संजीव (39), और अवनीश (45) की मदद से 200 रन बनाए। मिर्जापुर के सतीश यादव और जयमूरत यादव ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, मिर्जापुर के इस्तियाक अहमद (54) और विनय यादव (29) के प्रयास के बावजूद टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। वाराणसी के अवनीश पांडे ने 4 विकेट झटके और टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच: बलिया बनाम चंदौली
चंदौली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बलिया ने दिनेश (54) और संजीव (27) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 177 रन बनाए। चंदौली के बूटा यादव ने 3 और इंतजार हुसैन व विनीत ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, चंदौली की टीम सिर्फ 81 रन पर सिमट गई। बलिया के दिनेश ने 3 और संजीव ने 2 विकेट लिए। बलिया ने 96 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के चौथे दिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भदोही, गाजीपुर, वाराणसी और बलिया की जीत से टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ गया है।
'