गाजीपुर पुलिस ने 5 बाइक चोर को पकड़ा, भेजा जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना खानपुर/सैदपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी गैंग का खुलासा करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें और 2 मोटरसाइकिलों के अलग-अलग पार्ट्स बरामद किए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ कुछ लोग बूढ़ीपुर चौराहे के पास स्थित ईंट भट्ठा के सामने मौजूद हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर ग्राम इटहा के सुनसान इलाके से 5 अन्य मोटरसाइकिलें और 2 मोटरसाइकिलों के अलग-अलग पार्ट्स बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में अभय उर्फ चिन्टू पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, रामबिहारी प्रजापति, और राजेश प्रजापति (कबाड़ी) शामिल हैं। यह गैंग गाजीपुर और आसपास के जनपदों से बाइक चोरी करता था। चोरी की गई बाइक को अलग-अलग हिस्सों में तोड़कर बेच दिया जाता था।
वही बाइक चोर गैंग के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने चोरी की 9 मोटरसाइकिलें और 2 मोटरसाइकिलों के अलग-अलग पार्ट्स बरामद किया।
एसपी गाजीपुर ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां मिली हैं। गैंग का नेटवर्क बड़ा है और इसके कई सदस्य क्षेत्र में सक्रिय हैं। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंग का पूरा भंडाफोड़ करेगी।