Today Breaking News

गाजीपुर में मुठभेड़ के बाद चार टप्पेबाज गिरफ्तार, एक को लगी गोली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं में लिप्त चार टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक आरोपी विष्णु कश्यप मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों से नकदी, जेवरात, अवैध हथियार और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की घटनाओं में लिप्त एक गिरोह देवकठिया के बंद विद्यालय में छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार नकबजनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जिले के जंगीपुर, कोतवाली और शादियाबाद थाना क्षेत्रों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तारी के दौरान विष्णु कश्यप ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान विष्णु कश्यप के पैर में गोली लग गई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद की, जिनमें ₹38,227 नकदी, सोने की चैन, मंगलसूत्र, नथिया, चांदी की पायल, बिछिया,1 तमंचा (.315 बोर), 2 फायरशुदा कारतूस, मंदिर से चुराया गया पीतल का घंटा, 12 पैकेट सिगरेट और 1 मोटरसाइकिल (UP 61 BA 0980), 1 टोटो (UP 61 BT 1456) बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में विष्णु कश्यप, इम्तियाज़ सलमानी, शाहिद खान और राजा उर्फ राज खान शामिल हैं। जिनमें विष्णु कश्यप मुठभेड़ में घायल हो गया। इसके ऊपर कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल हैं। इम्तियाज़ सलमानी के ऊपर पहले भी गोवध और आर्म्स एक्ट के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। शाहिद खान मोहम्मदाबाद क्षेत्र में कई चोरी के मामलों में आरोपी हैं। राजा उर्फ राज खान स्थानीय स्तर पर सक्रिय था।

इस सफलता को लेकर सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
'