Today Breaking News

गाजीपुर में अलग अलग सड़क हादसों में ठेलेवाले समेत चार की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से समोसा विक्रेता सहित चार की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ताड़ीघाट- बारा मार्ग को शाम 6.30 बजे जाम कर दिया, जो रात साढ़े आठ बजे समाप्त हुआ। इधर पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। 
बगहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा प्राथमिक विद्यालय के पास एक झोपड़ी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर घुस गई। चपेट में आने से बारा गांव निवासी अहद हदारी (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। जबतक ग्रामीण चालक को पकड़ने का प्रयास करते वह ट्रैक्टर लेकर बारा चौकी के तरफ निकल गया। चौकी से दस मीटर आगे घर से समोसा लेकर ठेले पर आ रहे उमा गुप्ता (56) धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन अहद हदारी को दिलदारनगर ले गए जबकि उमा गुप्ता को परिजन बक्सर ले गए। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों ने चौकी के पास शाम 6.30 बजे ताड़ीघाट- बारा मार्ग जाम कर दिया। इधर कुछ देर बाद दिलदारनगर में अहद हदारी की भी मौत हो गई। पुलिस के समझाने पर रात साढ़े आठ बजे जाम समाप्त हुआ। गहमर कोतवाल रामसजन नागर ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। चालक को गिरफ्तार करने के साथ ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

कासिमाबाद के इमामुद्दीनपुर निवासी फौजदार राजभर (56) मोपेड से रविवार को निमंत्रण में गए थे। जीयनपुर गांव के पास शाम छह बजे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। 

लोग उन्हें सीएचसी लेकर आए। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी सुभावती देवी और परिजन दहाड़े मारकर रोने- बिलखने लगे। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र बाल्मीकी की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी संतोष यादव (23) शनिवार की देर शाम बाइक से सामान लेने के साथ जंगीपुर बाजार आ रहा था। मगई नदी पुल के पास अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। 

लोगों ने घायल को मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन अस्पताल पहुंचे, वहां इलाज के दौरान संतोष यादव की मौत हो गई। जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता भूषण यादव की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
'