गाजीपुर में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, तमंचा और बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना सैदपुर व थाना खानपुर की संयुक्त पुलिस टीम से 25000 रुपये का इनामिया बदमाश की मुठभेड़ हुई। बीती देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा और बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
सैदपुर सीओ अनिल कुमार ने बताया कि देर रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी खानपुर व प्रभारी निरीक्षक सैदपुर अपनी टीम के साथ जोगीपुर तिराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी जो पूर्व में कई घटनाएं कर चुका है, ग्राम डहरा कला की तरफ से भीमापार की तरफ अपने दोस्त से मिलने बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से जाएगा।
मुखबिर की सूचना को सही मानते हुए पुलिस टीम मसूदा मोड पर पहुंची ही थी कि सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस की गाड़ी देखकर वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। जिससे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहीं गिर गई। वह दौड़कर झाड़ियों की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा जब रुकने को बोला गया तो वह झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी तो उसके बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण यादव द्वारा बताया गया कि वह थाना सैदपुर से मुकदमे में वांछित चल रहा है। जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊ इसलिए मैं पुलिस पर फायरिंग करने लगा। मुझसे गलती हो गयी है, मुझे माफ़ कर दीजिए।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के ऊपर आधा दर्शन आपराधिक मुकदमे दर्ज है और पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था।