Today Breaking News

गाजीपुर में नहर किनारे बाइक के साथ मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद मौत का होगा खुलासा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का शव नहर किनारे खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला। मृतक की पहचान हार्वेस्टर स्वामी अमित सिंह (28), निवासी हरपुर, मऊ के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने शव की सूचना नगसर हाल्ट थाना पुलिस को दी, इसके बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक के पास से मिले मोबाइल के माध्यम से पुलिस ने अमित सिंह के परिजनों को सूचना दी।
परिजनों वाहन से नगसर हाल्ट थाना पहुंचे। मृतक के भाई अजीत सिंह ने बताया कि उनका भाई तीन दिन पहले हार्वेस्टर लेकर इलाके में धान काटने के लिए आया था। अजीत ने बताया कि बुधवार शाम को अमित सिंह मजदूरों के लिए नाश्ता के लिए समोसा लेकर बाइक से नगसर हाल्ट थाना के गोंहदा नूरपुर सिवान जा रहा था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा।

इसके बाद मजदूरों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज जब कुछ ग्रामीण नहर के पास अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार नहर किनारे औंधे मुंह गिरा पड़ा था। जब वे पास पहुंचे, तो पाया कि अमित सिंह है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आवश्यक पूछताछ के बाद पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अमित सिंह की मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई को मिर्गी रोग था और वह इसका इलाज भी करा रहे थे, जिससे यह भी संभावना जताई जा रही है कि उनकी मौत मिर्गी के दौरे के कारण हुई हो। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
'